भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में ठंड का 'येलो अलर्ट' जारी, दिन में धूप और रात में कड़ाके की ठंड का डबल अटैक!

एमपी में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। भोपाल, इंदौर और शाजापुर में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी है। ग्वालियर-रीवा में घना कोहरा, पचमढ़ी-अमरकंटक में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है। फिलहाल बारिश के आसार नहीं।

मध्यप्रदेश में सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर और शाजापुर जैसे शहरों के लिए 'येलो कोल्ड वेव अलर्ट' जारी किया है। जहाँ एक तरफ ग्वालियर, भिंड, मुरैना और सतना जैसे इलाकों में सुबह के वक्त घनी धुंध छाई हुई है, वहीं पचमढ़ी और अमरकंटक में पारा गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अच्छी खबर यह है कि आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है क्योंकि कोई भी वेदर सिस्टम फिलहाल एक्टिव नहीं है। दोपहर में हल्की धूप के कारण तापमान में थोड़ी बढ़त होगी, लेकिन रातें बेहद सर्द रहने वाली हैं। आने वाले दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। घर से निकलने से पहले गर्म कपड़े साथ जरूर रखें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article