मऊगंज का खौफनाक VIDEO: खिड़की पर लटका दलाल, ड्राइवर ने दी जान से मारने की धमकी!

मऊगंज RTO चेकपोस्ट पर वसूली के आरोपों के बीच खौफनाक वीडियो वायरल हुआ है। कथित दलाल ट्रक की खिड़की पर लटका दिखा, ड्राइवर ने अवैध वसूली से तंग आकर उसे घसीटा। प्रशासन पर सवाल।

मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है... जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे... हनुमना चेकपोस्ट पर RTO वसूली का कथित खेल अब जानलेवा मोड़ ले चुका है... सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है... कि कैसे एक कथित दलाल चलते ट्रक की खिड़की पर लटका हुआ है... और अपनी जान की भीख मांग रहा है....बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर अवैध वसूली से इतना भड़क गया था... कि उसने दलाल को नीचे उतारने के बजाय... ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी और उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article