कहते हैं सियासत उसी की चलती है जो सड़क पर दम दिखाता है ...Congress को शायद ये बात एक बार फिर समझ में आई है ...भोपाल में यूथ कांग्रेस का ये प्रदर्शन इसी का संकेत हैं ...कांग्रेस के अच्छे दिनों में उसकी सबसे बड़ी ताकत उसके अनुषांगिक संगठन ही थे ... कभी जिलों में NSUI और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष की औकात विधायकों जैसी होती थी ...लेकिन फिर ये संगठन कमजोर होते गए और उनके साथ कांग्रेस भी ...लेकिन अब कांग्रेस एक बार फिर इन संगठनों से जरिए अपनी खोई ताकत को वापस पाना चाहती है...यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस का पुनर्गठन कर ये कोशिश की गई है... इधर BJP को लगता है कि कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है ...नेता इन संगठनों में भी अपने परिवार के लोगों को सेट करने में लगे हैं
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us