Ladli Behna Yojana को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का एलान किया। योजना की रकम 3 हजार पर नहीं रुकेगी, इसे 5 हजार तक बढ़ाया जाएगा। विशेष सत्र में घोषणा की गई, फिलहाल 1500 रुपये मिल रहे हैं।

एडिट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ा एलान किया है। सीएम ने स्पष्ट किया है कि इस योजना की राशि 3 हजार रुपये पर नहीं रुकेगी, बल्कि आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 5 हजार रुपये तक किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत एक हजार रुपये प्रतिमाह से की गई थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से राशि में बढ़ोतरी की गई और वर्तमान में लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनें और उनके जीवन स्तर में सुधार हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article