Aaj Ka Mudda : कांग्रेस का 'हाथ'..नक्सलियों के साथ?..

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जांजगीर में कांग्रेस पर नक्सलियों से संबंध और झीरम कांड में भूमिका का बड़ा आरोप लगाया। कहा—कांग्रेस सरकार नक्सलियों से दोस्ती करती थी, जबकि उनकी सरकार ने नक्सलवाद को खत्म किया।

जनाब ये हम नहीं कह रहे..ये बड़ा आरोप बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को जांजगीर में जनादेश परब में संबोधित करते हुए लगाया..जी हां नक्सलवाद को लेकर नड्डा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कांग्रेसियों पर झीरम कांड में शामिल होने के आरोप लगाए..उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अपने ही लोगों को मरवाने नक्सलियों से संपर्क में थे..नड्डा ने कहा कि घोड़ा अगर घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या..रक्षक ही भक्षक हो जाए तो क्या होगा..जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार नक्सलियों से दोस्ती करती थी..नड्डा ने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दिया..आपको बता दें 25 मई 2013 को हुए  झीरम कांड में कांग्रेस के 30 से ज्यादा नेता शहीद हुए थे..झीरम कांड को देश के सबसे बड़े राजनीतिक नरसंहारों में से एक माना जाता है.. 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article