Jabalpur : GST ऑफिस में रिश्वत कांड, CBI की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों की आज कोर्ट में पेश

जबलपुर GST रिश्वतखोरी केस में CBI की कार्रवाई जारी। GST अधीक्षक मुकेश बर्मन व इंस्पेक्टर सचिन खरे गिरफ्तार, ठिकानों पर छापे, अहम दस्तावेज जब्त। दोनों आज CBI कोर्ट में पेश होंगे।

जबलपुर में GST ऑफिस में रिश्वतखोरी के मामले में CBI की कार्रवाई जारी है... CBI टीम ने रातभर आरोपियों से पूछताछ की... और उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया... इस कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत जुटाए जाने की बात सामने आ रही है... CBI ने GST के अधीक्षक मुकेश बर्मन और इंस्पेक्टर सचिन खरे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था... दोनों आरोपियों को आज CBI कोर्ट में पेश करेगी....बताया जा रहा है कि आरोपियों ने होटल कारोबारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी... मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए CBI ने GST विभाग के कई अधिकारियों को भी जांच के दायरे में लिया है... सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रही है... और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं... CBI की इस कार्रवाई से GST विभाग में हड़कंप मच गया है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article