Jabalpur में केंद्रीय GST Office पर CBI छापा, असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर स्थित केंद्रीय GST कार्यालय में CBI ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर और एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच जारी है।

ग्वारीघाट रोड स्थित अवधपुरी में केंद्रीय जीएसटी कार्यालय में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा और इंस्पेक्टर सचिन खरे को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से केंद्रीय जीएसटी कार्यालय में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, होटल कारोबारी विवेक त्रिपाठी के ओयो ट्रांजैक्शन को लेकर अधिकारियों ने आपत्ति जताई थी और उनके खिलाफ करीब एक करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली गई थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को निपटाने के बदले दोनों अधिकारियों ने 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article