Bhedaghat glass bridge : Jabalpur को मिली पर्यटन की नई पहचान: नर्मदा पर बन रहा विश्वस्तरीय ग्लास ब्रिज

मध्यप्रदेश के जबलपुर के न्यू भेड़ाघाट क्षेत्र में नर्मदा नदी पर विश्वस्तरीय कैंटीलीवर ग्लास ब्रिज बनाया जा रहा है। यह ब्रिज पर्यटकों को कांच के फर्श से नदी और प्राकृतिक नज़ारों का रोमांचक अनुभव देगा और भेड़ाघाट की पर्यटन पहचान को और मजबूत करेगा।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी सौगात तैयार की जा रही है.... न्यू भेड़ाघाट क्षेत्र में नर्मदा नदी के ऊपर विश्वस्तरीय कैंटीलीवर ग्लास ब्रिज बनाया जा रहा है... इस ब्रिज पर खड़े होकर पर्यटक कांच के फर्श से नर्मदा नदी और आसपास के प्राकृतिक नज़ारों को बेहद करीब से देख सकेंगे....लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा ये ब्रिज आने वाले कुछ महीनों में पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा....इसके जुड़ने से भेड़ाघाट मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में और मजबूत पहचान बनाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article