ठंडी हवा से स्किन हो रही है ड्राई? अपनाएं ये आसान और असरदार उपाय
सर्दियों में स्किन ड्राई और खिंची हुई हो जाती है। गुनगुने पानी से नहाएं, मॉइस्चराइज़र और लिप बाम लगाएं। अंदर से हाइड्रेट रहें, बादाम, अखरोट, हरी सब्जियां और फल खाएं। सूती इनर पहनें और हल्के क्लींजर का इस्तेमाल करें।