इंदौर विकास बैठक: मेट्रो, कन्वेंशन सेंटर और स्लम फ्री शहर के बड़े फैसले, क्या बोले CM मोहन यादव

इंदौर विकास बैठक में CM मोहन यादव ने मेट्रो, कन्वेंशन सेंटर और स्लम फ्री शहर बनाने जैसे बड़े फैसलों की घोषणा की। शहर के स्मार्ट और समृद्ध बनने के लिए कई नई योजनाओं पर चर्चा हुई।

CM Mohan Yadav Press Conference: मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर की अंडर ग्राउंड मेट्रो परियोजना को हरी झंडी मिल गई है और मेट्रो रूट को लेकर सभी पक्षों के बीच सहमति बन चुकी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 800-900 करोड़ रुपये है, जिसे पूरी तरह प्रदेश सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि मेट्रो के साथ ही बीआरटीएस कॉरिडोर पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। शहर के मास्टर प्लान और झोनल प्लान पर भी काम चल रहा है, ताकि आने वाले वर्षों में यातायात व्यवस्था और शहरी विकास सुचारु रूप से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो परियोजना के माध्यम से इंदौर की यातायात व्यवस्था और शहरी परिवहन प्रणाली को नई दिशा मिलेगी और यह शहरवासियों के लिए सुविधा और समय की बचत सुनिश्चित करेगी।प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर में स्टार्टअप हब और देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए MR-10 पर जमीन चिन्हित की गई है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article