भीड़ लेकर मत आना... IAS स्वप्निल ने फिर दिखाए तेवर, मुझ पर राजनीतिक दबाव नहीं चलेगा

दतिया में IAS स्वप्निल वानखेड़े ने पटवारियों को सख्त चेतावनी दी। भीड़ और राजनीतिक दबाव लाने पर नाराज़ कलेक्टर ने कहा—समस्या है तो सिर्फ 3 लोग आएं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक सख्ती फिर चर्चा में है।

MP में एक बार फिर IAS स्वप्निल वानखेड़े अपने सख्त तेवरों के चलते सुर्खियों में हैं...हाल ही में एक मीटिंग से बाहर आते ही उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया... बाहर खड़े पटवारियों की भीड़ को देखते ही वानखेड़े ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दे दी... 'मुझ पर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश मत करना... उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अगर कोई समस्या है... तो भीड़ लेकर आने की जरूरत नहीं है, सिर्फ तीन लोग आकर अपनी बात रखें....उनका यह वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें वो साफ कर रहे हैं कि प्रशासन में 'भीड़तंत्र' और 'नेतागिरी' बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी... बता दे की कुछ लोग निलंबित पटवारी शैलेन्द्र शर्मा shailendra sharma के समर्थन और कुछ समस्याओं को लेकर पटवारी कलेक्ट्रट पहुंचे थे...  आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्वप्निल वानखेड़े ने पटवारियों की क्लास लगाई हो... इससे पहले बसई के पटवारी शैलेंद्र शर्मा का मामला भी काफी गर्माया था.... तब ग्रामीणों की शिकायत थी कि पटवारी साहब सिर्फ नेताओं की सुनते हैं, जनता की नहीं... जब कलेक्टर वानखेड़े ने पटवारी को तलब किया और नाली को लेकर सवाल पूछे, तो पटवारी ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की थी। नतीजा? कलेक्टर साहब वहीं भड़क गए और तत्काल एक्शन लिया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article