खास मुलाकात में MP BJP के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल,'काम करें, उम्मीद कम करें तभी सफलता मिलेगी'

मध्यप्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने खास बातचीत में अपने राजनीतिक सफर, पारिवारिक पृष्ठभूमि और पार्टी के भविष्य को लेकर खुलकर विचार रखे। उन्होंने कहा कि राजनीति पारिवारिक विरासत जरूर है, लेकिन पद को कभी स्थायी नहीं माना।

एडिट

मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने खास मुलाकात में राजनीति को लेकर अपनी सोच साझा की। उन्होंने कहा कि उनका पारिवारिक बैकग्राउंड राजनीतिक रहा है, पिता चार बार सांसद रहे, लेकिन राजनीति को उन्होंने कभी पद या प्रदर्शन का माध्यम नहीं बनाया। खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने कभी गाड़ी पर नेमप्लेट नहीं लगवाई क्योंकि पद स्थायी नहीं होते, आते-जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में काम करना ज़रूरी है, उम्मीदें कम रखें तो सफलता मिलती है। पद जाते ही समर्थक भी कम हो जाते हैं, यही सच्चाई है। बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्वीकार्यता बनाए रखने की है, लेकिन चुनौतियों को पहचानना और उनसे आगे बढ़ना ही पार्टी का काम है। 2028 को लेकर बीजेपी की विशेष तैयारी जारी है। उन्होंने कहा कि नेताओं के बीच संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। खंडेलवाल ने मोहन यादव सरकार को हर मोर्चे पर सफल बताते हुए भविष्य को लेकर भरोसा जताया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article