मध्य प्रदेश के हरदा की कृषि उपज मंडी के बाहर सड़क पर बिखरी यह मक्का सिर्फ अनाज नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के हरदा के किसानों का... टूटा हुआ सपना और आक्रोश है...जिस फसल को किसान ने खून-पसीने से सींचा, जब कृषि उपज मंडी में उसका भाव बहुत कम, सिर्फ 1253 रुपये जैसा मिला, तो किसान का सब्र जवाब दे गया... अपने ही अनाज की हो रही इस अनदेखी से आहत.... किसानों ने गुस्से में ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क पर पलट दिया, और मक्का को बिखेरकर मुख्य मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए। मंडी प्रशासन के खिलाफ गूंजती यह नारेबाजी सिर्फ कम भाव की शिकायत नहीं है, बल्कि यह देश के हर अन्नदाता की माँग है कि उन्हें उनकी मेहनत का न्यायपूर्ण समर्थन मूल्य दिया जाए
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us