FasTag Digital Payments: सिर्फ टोल नहीं, पेट्रोल से पार्किंग तक, हर जगह फास्टैग से हो जाएगा पेमेंट

केंद्रीय मंत्रालय फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने जा रहा है। अब इसे पार्किंग, पेट्रोल और अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। छह महीने के ट्रायल के बाद डिजिटिल फ्रॉड कम होगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने की तैयारी में है... इसके तहत अब पार्किंग से लेकर पेट्रोल तक का पेमेंट फास्टैग से कर सकेंगे... इसके लिए छह महीने से जारी ट्रायल सफल रहा है...इसका उद्देश्य है कि फास्टैग का उपयोग सिर्फ टोल भुगतान तक सीमित न रहे... बल्कि यात्रा के दौरान सड़क से इतर मिलने वाली सुविधाओं के भुगतान में भी हो...अधिकारियों ने कहा- इससे डिजिटल फ्रॉड की आशंका कम होगी... यूजर फास्टैग को वॉलेट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे धोखाधड़ी की स्थिति में नुकसान कम हो...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article