दंतेवाड़ा: 80 KM पीछा... फिर खौफनाक बदला! रंगीन मिजाज SDOP पर भाभी ने सरेराह किया जानलेवा हमला

दंतेवाड़ा में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 80 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद एक रंगीन मिजाज SDOP पर उनकी भाभी ने सरेआम जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

80 किलोमीटर... मौत एक साये की तरह पीछे लगी रही और मंज़िल पर पहुँचते ही.... वो हुआ जिसने खाकी वर्दी को खून से लाल कर दिया! यह किसी फिल्म का क्लाइमेक्स नहीं, बल्कि दंतेवाड़ा की सड़कों पर घटी वो खौफनाक हकीकत है... जिसने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है... सुकमा के SDOP तोमेश वर्मा का पीछा करते हुए दुर्ग से दो लोग दंतेवाड़ा पहुँचते हैं, और मौका मिलते ही एक महिला अधिकारी पर टूट पड़ती है। वार इतने घातक और नफरत से भरे थे कि SDOP का चेहरा तक काट दिया गया, गले और सिर पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article