Damoh Collector Apology: DM को देखते ही फफक कर रोया मुसाफिर; रैन बसेरा की पोल खुली, कलेक्टर ने मांगी माफ़ी

दमोह में कलेक्टर सुधीर कोचर के निरीक्षण के दौरान एक मुसाफिर फफककर रो पड़ा और बताया कि रैन बसेरा कर्मचारियों ने ठंड में उन्हें बाहर निकाल दिया। अव्यवस्था देखकर कलेक्टर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कर्मचारियों के निलंबन के आदेश दिए। घटना ने सिस्टम की लापरवाही उजागर कर दी।

आँखों में बेबसी, चेहरे पर चिंता और हाथ जोड़कर.... कलेक्टर के सामने बिलख-बिलख कर रोता हुआ यह युवक... एक मुसाफिर है.... मध्य प्रदेश के दमोह में कड़ाके की सर्द रात में दिल दहला देने वाला यह मंज़र.... उस वक्त सामने आया, जब कलेक्टर सुधीर कोचर अचानक रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे...बाहर ठिठुर रहे इन मजबूर मुसाफिरों ने जैसे ही कलेक्टर को देखा, तो एक युवक बिलख पड़ा और अपनी आपबीती सुनाने लगा...हकीकत यह थी कि अस्पताल में परिजन का इलाज कराने आए इन लोगों को रैन बसेरा के कर्मचारियों ने क्रूरता की हद पार करते हुए... भीषण ठंड में बाहर निकाल फेंका था... मुसाफिरों का दर्द और उनकी बेबसी देखकर कलेक्टर कोचर इतने आहत हुए कि... उन्होंने तुरंत हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगी और खुद को इस अव्यवस्था का दोषी बताया....लाखों खर्च होने के बावजूद रैन बसेरों में ताले लटके मिले, और मुसाफिर सड़क पर सोने को मजबूर थे... 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article