ये हैं कांग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक कवासी लखमा..कभी सत्ता की बुलंदी पर बैठने वाले लखमा आज भगवान भरोसे हैं..जी हां जेल से पेशी के लिए पहुंचे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के चेहरे पर दर्द और उदासी साफ दिख रहे ते..करीब 11 महीने से शराब घोटाले के आरोप में बंद कवासी लखमा का दर्द पहली बार कैमरों के सामने नजर आया..पेशी के दौरान भावुक लखमा सिर्फ एक आरोपी नहीं, बल्कि एक टूटे हुए इंसान की तरह दिखे..उनकी आंखों में बेबसी थी..आवाज में थकान और चेहरे पर लंबी कैद की पीड़ा..अदालत में भी ये दर्द दिखा..
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us