आज का मुद्दा: कांग्रेस का प्रेजेंटेशन, सदन में टेंशन... किसानों के मुद्दों पर Congress आक्रमक

सदन में आज का माहौल कांग्रेस के तीखे प्रेजेंटेशन से गरमाया रहा। पार्टी ने किसानों की समस्याओं, MSP, फसल क्षति और कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। कांग्रेस के नेताओं ने सदन में आक्रामक रुख अपनाते हुए सरकारी नीतियों पर सवाल उठाए

इसे वक्त की मांग कहें या फिर बीजेपी का असर...लेकिन अब कांग्रेस भी प्रेजेंटेशन पर फोकस कर रही है ...एमपी विधान सभा के पिछले कुछ सत्रों को देखे तो ..सदन के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शनों ने ध्यान खींचा है ..और मुद्दों को उठाने के उसके तरीके प्रेजेंटेबल रहे हैं ....मतलब कांग्रेस भी अब मजबूरी में ही सही क्रिएटिव हो रही है ...इन तस्वीरों में बंदर का मास्क पहन कर हाथ में उस्तरा लिए कांग्रेस विधायक सुनील उइके ...किसानों का मुद्दा उठा रहे हैं ....किसानों के मुद्दे सड़क से लेकर सदन तक गूंज रहे हैं ...और यही वो मुद्दा जिसने 2018 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी कराई थी... इधर बीजेपी कांग्रेस को प्रेजेंटेशन को सिर्फ दिखावा करारा दे रही है ...बीजेपी का आरोप है कि सदन में कांग्रेस कोई भी मुद्दा नहीं उठा रही है ..बस अखबारों और टीवी की सुर्खियां बनाने की कोशिश हो रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article