कलेक्टर का ऑन-द-स्पॉट फैसला:"निकालो इसे बाहर,सस्पेंड करो!" बीच मीटिंग में लापरवाह पटवारी पर गिरी गाज

जिले की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर एक पटवारी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। सवालों के जवाब संतोषजनक न होने और कार्य में गंभीर खामियां पाए जाने पर कलेक्टर ने मौके पर ही उसे बैठक से बाहर निकालने और तत्काल निलंबन के निर्देश दिए।

वीडियो में ऑन द स्पॉट नौकरी से हटाने का आदेश देने वाले यह हैं दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े, जिनके कड़े तेवरों ने इस वक्त पूरे मध्य प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में खलबली मचा दी है। कलेक्टर साहब एक जन-निवारण शिविर में पहुंचे थे, जहाँ ग्रामीणों ने पटवारी शैलेंद्र शर्मा की शिकायतों का पुलिंदा खोल दिया। जैसे ही कलेक्टर को पता चला कि पटवारी साहब जनता को परेशान कर रहे हैं और नेताओं के दबाव में आकर एक सार्वजनिक नाली को लेकर सफेद झूठ बोल रहे हैं, तो डीएम साहब का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ऑन द स्पॉट आदेश देते हुए कहा—"इसको अभी तुरंत सस्पेंड करो, ये नौकरी में नहीं रहेगा।" कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया कि जो भी नया पटवारी आएगा, वो जनता का काम करेगा, नेताओं की चाटुकारिता नहीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article