CM Mohan Yadav Son Wedding : 22 दूल्हों के साथ CM के बेटे की शादी, क्या बोले सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी धूमधाम से हुई, जिसमें 22 दूल्हों के साथ बारात निकली। सीएम ने इस अवसर पर खुशी जताई और परिवार तथा समाज के लिए शुभकामनाएं दी। इस शादी ने स्थानीय और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा पैदा कर दी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज PM मोदी के अनुकरणीय संदेश देते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया... जहां लोग अपने बेटे-बेटियों की शादीे में करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं... वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की सादगी से प्रेरित ये आयोजन किया... जिसमें संस्कार, सादगी सबकुछ है...इस खास मौके पर कुल 22 जोड़े एक साथ विवाह सूत्र में बंधे...जिसमें मुख्यमंत्री के बेटे डॉ.अभिमन्यु और बहू डॉ. इशिता भी शामिल रहे...डॉ.अभिमन्यु की सगाई बेहद सादगी से सम्पन्न कर मिसाल पेश की... हल्दी-मेहंदी तक सभी रस्में बिना दिखावे... परंपरा के साथ सम्पन्न की गईं...सभी दूल्हे-दुल्हन तोरण मार मंडप में बैठे और बारातें घोड़े-बग्घियों पर सवार होकर समारोह स्थल तक आईं...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article