CM Mohan Yadav के बेटे-बहू कर रहे नर्मदा परिक्रमा:ओंकारेश्वर से शुरू की यात्रा, 15 दिन में पूरी होगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे और बहू ने धार्मिक आस्था के प्रतीक मानी जाने वाली नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत कर दी है। यह पवित्र यात्रा ओंकारेश्वर से प्रारंभ हुई, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु और बहू डॉ. इशिता ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत एक पवित्र यात्रा के साथ की है... शादी के सिर्फ 21 दिन बाद, नवविवाहित जोड़े ने सोमवार को ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की... इस खास मौके पर दोनों ने पहले संत विवेक गुरुजी का आशीर्वाद लिया और फिर परिवार के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर भगवान के दर्शन किए... ये यात्रा उनके लिए केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक अनुभव और आध्यात्मिक समृद्धि का माध्यम भी होगी... अभिमन्यु और इशिता ने बताया कि उनकी ये यात्रा मां नर्मदा के आशीर्वाद से संकल्प को पूरा करने का एक विशेष प्रयास है... ये न केवल उन्हें नर्मदा और उसके महत्व को समझने का अवसर देगी, बल्कि जीवन में नए अध्याय की शुरुआत को भी यादगार बनाएगी.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article