2 साल पूरे, आगे 'कृषि क्रांति' की तैयारी! CM मोहन ने खुद बताया सिंचाई सिस्टम को मजबूत करने का प्लान

CM डॉ. मोहन यादव ने दो साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद खत्म करने को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। अब सरकार का फोकस सिंचाई सिस्टम मजबूत करने, नदी जोड़ो परियोजना और कृषि क्रांति पर होगा। बंसल न्यूज़ के शरद द्विवेदी से खास बातचीत में आगे का मास्टरप्लान साझा किया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने.... अपने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.... इस दौरान उन्होंने सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर.... प्रदेश से नक्सलवाद के खात्मे को रेखांकित किया... साथ ही उन्होनें जवानों और नागरिकों के बलिदान को सलाम किया... सके साथ ही, मुख्यमंत्री ने महत्वाकांक्षी 'नदी जोड़ो परियोजना' को आगे बढ़ाने की बात की, जिससे पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों का पानी राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों तक पहुँचेगा...उन्होंने उज्जैन की शिप्रा नदी को सिंहस्थ में स्नान योग्य बनाने के लिए ...800 करोड़ रुपये की योजना का भी ज़िक्र किया... जिसे जल संसाधन विभाग की ओर से क्रियान्वित किया जा रहा है... उपलब्धियों का लेखा-जोखा देने के बाद बंसल न्यूज़ के चैनल हेड शरद द्विवेदी ने... सीएम को बधाई देते हुए आगे के विज़न पर सवाल किया... इस सवाल पर सीएम ने क्या कहा आपको सुनाते है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article