धान का कटोरा..छत्तीसगढ़..लेकिन आज उसी कटोरे में अन्नदाता परेशान नजर आ रहा है..कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिल रहा तो कहीं बारदाना नहीं है..किसान अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है..तो दूसरी तरफ..सरकार के तमाम दावों के बीच राइस मिलों से करोड़ों की अवैध धान जब्त हो रही है..सूरजपुर की कार्रवाई इस हकीकत का जीता जागता सबूत है..जहां एक निजी राइस मिल से 9 करोड़ 16 लाख रुपए का 29 हजार 574 क्विंटल धान जब्त हुआ..कांग्रेस शुरू से ही धान खरीदी पर सवाल उठा रही थी..सूरजपुर की जब्ती के बाद उसको सरकार को घेरने का एक और बड़ा मुद्दा मिल गया है..
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us