Caste Certificate Case: MLA शकुंतला के खिलाफ सड़कों पर उतरा आदिवासी समाज, कोर्ट में सुनवाई फिर टली

बलरामपुर में विधायक शकुंतला के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले पर आदिवासी समाज सड़कों पर उतर आया। कोर्ट में आज सुनवाई दस्तावेज़ों की कमी के कारण टल गई, अगली सुनवाई 29 दिसंबर को होगी।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बीजेपी विधायक शकुंतला पोर्ते के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में गुरुवार, 11 दिसंबर को सुनवाई एक बार फिर टल गई। अब अगली सुनवाई 29 दिसंबर को होगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट के आसपास धारा 144 और भारी पुलिस बल तैनात रहा। शकुंतला पोर्ते प्रतापपुर से बीजेपी विधायक हैं। इनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर मामला सुनवाई में है। पिछली सुनवाई 27 नवंबर को हुई थी। जिसके बाद तारीख बढ़ाकर 11 दिसंबर की गई थी। पिछली सुनवाई में सर्व आदिवासी समाज के काफी संख्या में लोगों ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article