Dharmendra Passed Away: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है,‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘मेरा गांव मेर देश’, ‘लोहा’ जैसी और भी कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन किया.

फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है. धर्मेंद्र एक ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने तरीबन 65 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया. साल 1960 में उन्होंने ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ नाम की फिल्म से डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘मेरा गांव मेर देश’, ‘लोहा’ जैसी और भी कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन किया. हालांकि, अब धर्मेंद्र ने अपने तमाम चाहने वालों की आंखों को नम कर दिया.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article