Bhopal News: नगर निगम की बैठक से पहले ही हंगामा शुरू हो गया और कांग्रेस पार्षदों ने महापौर मालती राय के इस्तीफे की मांग करनी शुरू कर दी. सदन में इस समय गौवंश मुद्दे पर बहस हो रही है. वहीं, सदन में निगम अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि 'एजेंडे से पहले गौकशी पर चर्चा होगी और विपक्ष ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग है.
बता दें कि 30 मिनट की बैठक के बाद फिर से कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्रवाई शुरू होते ही अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का वक्तव्य सामने आया है. वहीं, देवेंद्र भार्गव ने गौकशी के मामले पर अपना इस्तीफा दिया है, जिसे अस्वीकार किया गया है. इस मामले को लेकर परिषद की बैठक में हंगामा हो रहा है. सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदों में जमकर नोंकझोंक चल रही है.
कांग्रेस ने महापौर और एमआईसी के इस्तीफे मांग की है. वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के पशु चिकित्सक बेनीप्रसाद गौर को संस्पेंड करने का आदेश निगम को दिया है. इसके अलावा आज दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगनी है.
इनमें से एक भोपाल की कुल 829 कॉलोनियों में पानी के व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिए जाने को लेकर है. MIC में मंजूरी के बाद अगर परिषद की बैठक में व्यक्तिगत कनेक्शन का प्रस्ताव पास होगा तो इससे कई लोगों को फायदा होगा. वहीं दूसरा प्रस्ताव मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस को 130 रुपये करने का है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us