भोपाल: मंत्री विजय शाह के बयान पर महिला कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई नोक-झोंक

भोपाल में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के खिलाफ महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर आई। लिंक रोड पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस से नोक-झोंक हुई, कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

भोपाल की सड़कों पर आज उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के विरोध में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने लिंक रोड पर हल्ला बोल दिया...देखते ही देखते प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शनकारियों और भारी पुलिस बल के बीच तीखी झड़प और जमकर झूमाझटकी हुई....महिला कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़कर बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं और जमकर नारेबाजी करते हुए... सीधे मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ गईं...मौके पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि जब तक महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले बयान पर कार्रवाई नहीं होती, यह आंदोलन थमने वाला नहीं है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article