IAS संतोष वर्मा के बयान पर बवाल! 'SC-ST बच्चों को सिविल जज नहीं बनने दे रहा HC'

IAS संतोष वर्मा के SC-ST उम्मीदवारों और हाईकोर्ट कटऑफ पर दिए विवादित बयान का वीडियो वायरल हुआ। पुराने वीडियो के सामने आने से विवाद और बढ़ गया है।

भोपाल में IAS संतोष वर्मा के बयान ने बड़ा राजनीतिक और सामाजिक विवाद खड़ा कर दिया है। एक वायरल वीडियो में उन्होंने दावा किया कि “SC-ST वर्ग के बच्चों को सिविल जज नहीं बनने दिया जा रहा है, जबकि IAS–IPS वे बन सकते हैं”। साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट पर 50% कटऑफ की बाध्यता और SC-ST उम्मीदवारों को 49.95 अंक तक पर रोकने का आरोप लगाया। इसी वीडियो में ब्राह्मण बेटियों पर दिए गए उनके पुराने बयान से जुड़ा एक दूसरा वीडियो भी सामने आ गया है, जिससे मामला और गरमाते हुए सोशल मीडिया पर हंगामा बढ़ गया। वर्मा का आरोप है कि इंटरव्यू में 20 में से 19.5 अंक देकर भी चयन नहीं किया गया और “ज्यूडिशरी में हमारा बीज खत्म किया जा रहा है” जैसे शब्दों ने बहस को नया मोड़ दे दिया है। प्रशासनिक हलकों से लेकर राजनीतिक दलों तक, हर जगह इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article