Bhopal में ई-अटेंडेंस ऐप के खिलाफ टीचरों का हल्ला बोल, अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन

भोपाल में ई-अटेंडेंस ऐप के विरोध में शिक्षकों ने अंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि ऐप तकनीकी खामियों से भरा है और इससे काम का बोझ बढ़ रहा है, इसलिए इसे तुरंत वापस लिया जाए।

मध्य प्रदेश में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जहां सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में ई-अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया है। तो वही दूसरी तरफ ई-अटेंडेंस शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। जिसके चलते हजारों की संख्या में शिक्षक सड़कों पर उतर कर सरकार से इस निजी ऐप को बंद करने की मांग कर रहे है। इसी के चलते सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिका आज भोपाल के अंबेडकर पार्क में एक जुट होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे है। यह आंदोलन राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है उपस्थिति दर्ज करने के लिए लगातार उन्हें मोबाइल में लगे रहना पड़ता है। जिसकी वजह से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। यह समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article