भिंड में मजनू की 'ऑन द स्पॉट' सर्विस: सरेराह महिलाओं को छेड़ना पड़ा भारी

भिंड में सरेराह छेड़खानी करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिलाओं ने साहस दिखाते हुए मौके पर ही उसका विरोध किया। घटना का वीडियो वायरल है और महिलाओं की हिम्मत की सराहना हो रही है।

मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के दावों के बीच.... भिंड की सड़कों पर नारी शक्ति का एक ऐसा रूप देखने को मिला, जिसे देखकर हर मनचला अब दस बार सोचेगा...घटना सिटी कोतवाली इलाके के रॉयल होटल के पास की है, जहाँ देर शाम एक युवती को सरेराह छेड़ना एक युवक को बहुत महंगा पड़ गया। आरोप है कि जब युवती सड़क से गुजर रही थी, तब इस युवक ने उस पर अभद्र टिप्पणी की। बस फिर क्या था, युवती के साथ मौजूद महिलाओं का सब्र टूट गया और उन्होंने कानून हाथ में लेने के बजाय मौके पर ही उस मनचले का 'ऑन द स्पॉट' फैसला कर दिया... देखते ही देखते बीच सड़क पर थप्पड़ों और चप्पलों की बरसात होने लगी... महिलाओं ने उस युवक को घेरकर जमकर पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि, पिटाई के दौरान युवक अपनी सफाई देता रहा और छेड़खानी की बात से इनकार करता रहा, लेकिन आक्रोशित महिलाओं के गुस्से के आगे उसकी एक न चली। मौके पर जमा भीड़ ने भी इस घटना की निंदा की और महिलाओं के साहस की सराहना की। फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने साफ संदेश दे दिया है कि अगर मर्यादा पार हुई, तो चप्पल चलने में देर नहीं लगेगी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article