'जिंदा रहना है तो तत्काल लौट आओ'... जगदलपुर में बस्तर आईजी का नक्सलियों को कड़ा अल्टीमेटम

जगदलपुर में बस्तर रेंज के आईजी ने नक्सलियों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने पोलित ब्यूरो नेताओं, डीवीसीएम और एसीएम रैंक के नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की सलाह दी

जगदलपुर में बस्तर रेंज के आईजी ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त चेतावनी जारी की है...आईजी ने नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो नेताओं, डीवीसीएम और एसीएम रैंक के कैडर को खुला अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर जिंदा रहना है, तो मुख्यधारा में लौट आएं...आईजी का कहना है कि सरेंडर ही नक्सलियों के लिए आखिरी भलाई का रास्ता है..वरना उनका अंजाम भी उन्हीं बड़े नक्सली नेताओं जैसा होगा, जो हाल के ऑपरेशनों में मारे गए हैं...बस्तर आईजी ने साफ शब्दों में कहा कि अब बस्तर के जंगलों पर सुरक्षा बलों की मजबूत पकड़ है...हर इलाके में फोर्स की लगातार मौजूदगी है और नक्सलियों के मूवमेंट पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article