'Google और Chrome चलाना बंद कर दो', Apple ने Users को दी चेतावनी...आखिर किस बात का डर?

Apple ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि वे Google और Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल बंद करें। सुरक्षा कारणों और डेटा प्राइवेसी को लेकर कंपनी ने यह कदम उठाया है।

क्या क्रोम अब एप्पल यूजर्स की भी बातें चोरी छिपे सुन रहा है... अगर आप iPhone यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए है! Apple ने अपने यूज़र्स को सीधे-साफ कह दिया है कि भाई साहब, Google Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करना बंद कर दो! अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बात हुई? Chrome तो दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है! पर Apple का कहना है कि Chrome आपकी प्राइवेसी की रक्षा बिल्कुल नहीं करता। और ये लोग चाहते हैं कि आप उनका अपना ब्राउज़र, Safari, इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article