Aaj Ka Mudda : सरकार खरीद रही धान..विपक्ष का 'चूहा' प्लान

Aaj Ka Mudda में सरकार द्वारा धान खरीदी को लेकर चल रही प्रक्रिया और इस पर विपक्ष के ‘चूहा प्लान’ के आरोपों को लेकर सियासी घमासान पर चर्चा की गई।

छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है..धान के इसी कटोरे में सियासत भी चावल की तरह पकती है..ताजा मामला कवर्धा के बाजार चारभाठा धान संग्रहण केंद्र का है..यहां 22 हजार क्विंटल धान के नुकसान का ठीकरा चूहों पर फोड़े जाने के बाद सियासी पारा चरम पर है..जोगी कांग्रेस ने इस दावे को लेकर पूरे शहर में ‘वान्टेड चूहा’ के पोस्टर लगाकर व्यंग्यात्मक विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से जवाब मांगा..वहीं कांग्रेस ने भी इस पूरे मामले को हाथों-हाथ लिया है..कांग्रेस लगातार धान खरीदी और उससे जुड़े भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है..अब कांग्रेस ने धान खरीदी की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है..साथ ही खरीदी केंद्रों तक जाकर किसानों की परेशानियों की रिपोर्ट तैयार करने का ऐलान किया है..वहीं कांग्रेस ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि ये चूहे गुजरात से आए हैं..साथ ही दावा किया कि कांग्रेस ने इन्हें पकड़ लिया है..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article