Aaj Ka Mudda: नए साल से बड़ा दांव.. 3 साल में 6 चुनाव, सहकारिता-मंडी चुनाव सबसे बड़ा टेस्ट

नए साल की शुरुआत के साथ ही राजनीति में बड़ा दांव खेला जा रहा है। अगले 3 साल में 6 अहम चुनाव होने हैं, जिनमें सहकारिता और मंडी चुनाव सबसे बड़ा राजनीतिक टेस्ट माने जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश में नया साल सरकार के लिए सिर्फ कैलेंडर बदलने का नहीं, बल्कि सियासी इम्तिहान की शुरुआत का संकेत है..मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार अगले तीन साल में छह बड़े चुनाव कराने जा रही है..ऐसे में 2026 से सरकार पूरी तरह मिशन इलेक्शन मोड में नजर आएगी..जी हां प्रदेश की सियासत में आने वाले तीन साल बेहद अहम होने वाले हैं..2026 में सहकारिता, कृषि मंडी और जल उपभोक्ता समितियों के चुनाव..2027 में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव..और 2028 के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे..यानी तीन साल में छह चुनाव..सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती सहकारिता और मंडी चुनाव हैं, जो बीते करीब 12 साल से नहीं हुए हैं..हजारों सहकारी समितियां और मंडियां प्रशासकों के भरोसे चल रही हैं..बीजेपी का कहना है कि उसकी सरकार हमेशा एक्शन मोड में रहती है..विकास कार्यों का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article