Aaj Ka Mudda : 'राजा' की 'भागवत' कथा, संघ प्रमुख से सहमत हुए दिग्विजय सिंह

Aaj Ka Mudda: दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘राजा’ की ‘भागवत’ कथा में संघ प्रमुख की बातें सही हैं। राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से चर्चा का केंद्र बनी यह टिप्पणी।

दिग्विजय सिंह ने हिंदू शब्द की परिभाषा को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का खुलकर समर्थन किया है..उन्होंने कहा कि हिंदू कोई वैदिक शब्द नहीं है..ये फारसी भाषा से आया शब्द है..फारसी में ‘स’ को ‘ह’ बोला जाता है, इसलिए सिंधु नदी के इस पार रहने वाले लोग हिंदू कहलाए..दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोहन भागवत ठीक कहते हैं..हिंदू कोई धर्म नहीं, बल्कि एक भौगोलिक पहचान है.. हिंदू-मुसलमान, हिंदू-ईसाई, हिंदू-सिख..ये सभी इसी भूगोल से जुड़े लोग हैं..उन्होंने दो टूक कहा कि हमारा धर्म सनातन है, हिंदू नहीं..!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article