Aaj Ka Mudda: विष्णु की पहल, नक्सल गया दहल...बस्तर में गिरती नक्सलियों की ताकत

Aaj Ka Mudda: बस्तर में बदलती तस्वीर—CM विष्णुदेव साय के 100+ दौरे, शांत नेतृत्व और सुरक्षा-विकास रणनीति से नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थिरता और प्रगति की नई लहर, निवेश और कनेक्टिविटी पर फोकस बढ़ा।

बस्तर, जो कभी नक्सलियों की बढ़ती चुनौती, बंदूक और बारूदी सुरंगों से जाना जाता था.. आज वहां बदलाव की लहर बह रही है... राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की.. शांत और गंभीर नेतृत्व शैली ने जंगलों में शांति और विकास की नई हवा बहा दी है... ये संभव हुआ है सीएम के अथक प्रयासों से... खास बात ये है कि सीएम बस्तर के 100 से ज्यादा बार दौरे कर चुकें हैं... जिसमें धुर नक्सल इलाके शामिल हैं... आंकड़े बताते हैं कि बस्तर में बदलाव धीरे-धीरे लेकिन लगातार हो रहा है... न कोई प्रचार, न कोई शो - बस जमीन पर लगातार मौजूदगी और काम... सीएम विष्णुदेव साय की लीडरशिप में बस्तर में सुरक्षा के साथ-साथ.. विकास को आगे बढ़ाने की रणनीति अपनाई गई... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बार- बार बस्तर दौरे पर आते रहे... अफसरों और जवानों से मुलाकात कर चर्चा की... जिससे मुख्यमंत्री को बड़ी मदद मिली... मुख्यमंत्री लगातार ट्रेड, इंडस्ट्री और इन्वेस्टर मीटिंग्स कर रहे हैं... मकसद साफ है कि बस्तर संभावनाओं की धरती बने... गांवों तक पहुंच, सड़कें, कनेक्टिविटी और निवेश पर फोकस, यही रणनीति है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article