इजराइल में शीर्ष विपक्षी नेता चुनाव में अमेरिका के लिंकन प्रोजेक्ट के संस्थापकों की मदद ले रहे

यरुशलम, 18 जनवरी (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी गिदोन सार आगामी 23 मार्च के चुनावों को लेकर एक अमेरिकी संस्था की मदद ले रहे हैं।
गिदोन सार कभी नेतन्याहू के सहायक थे। वह अपनी चुनावी रणनीति के लिए लिंकन प्रोजेक्ट के चार संस्थापकों की मदद ले रहे हैं। इसी संस्था ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जबरदस्त प्रचार किया था जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में हार गए।
इजराइल के चैनल ‘12 टीवी’ ने सबसे पहले इस बारे में सूचना दी। सार के प्रचार अभियान से जुड़े एक सदस्य ने भी नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर इसकी पुष्टि की।
लिंकन प्रोजेक्ट के संस्थापक स्टीव श्मिट, रिक विलसन, स्टुअर्ट स्टीवेंस और रीड गैलेन उन नेताओं में से हैं जिन्होंने राष्ट्रपति के सिद्धांतों और नैतिकता पर केंद्रित प्रचार किया और ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनने से रोकने की दिशा में काम किया।
लिंकन प्रोजेक्ट कहता है कि उनका लक्ष्य नेताओं को ‘‘जवाबदेह’’ बनाना है।
लिकुड पार्टी से अलग होकर न्यू होप पार्टी का गठन करने वाले सार का भी यही संदेश है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नेतन्याहू पर अपने बचाव के लिए पार्टी को जरिया बनाने का आरोप लगाया है।
एपी सुरभि मानसी
मानसी