PM Fasal Bima Yojana: किसानों को मिली राहत, फसल बीमा में किए गए दो बड़े बदलाव

PM फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव: अब जंगली जानवरों से फसल नुकसान और ज्यादा बारिश/बाढ़ से हुए नुकसान भी बीमा कवर में शामिल। किसानों को दूसरी बड़ी राहत, पहले पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी हुई।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए दो महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि अब तक योजना में जंगली जानवरों द्वारा फसल को पहुंचे नुकसान और भारी बारिश, बाढ़ या पानी भरने से होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता था। लेकिन लंबे समय से किसान इन दोनों जोखिमों को बीमा कवरेज में शामिल करने की मांग कर रहे थे। सरकार ने यह मांग स्वीकार करते हुए अब इन दोनों प्रकार के नुकसान को भी योजना के दायरे में जोड़ दिया है। इससे लाखों किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और वन्यजीवों से फसल सुरक्षा मिलेगी। इसके साथ ही पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी होने के बाद यह किसानों के लिए लगातार दूसरी बड़ी राहत बनकर आई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article