Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए बुधवार 6 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
10.39 PM
Former IAS Moti Singh का 87 वर्ष की आयु में निधन, गैस त्रासदी के समय थे भोपाल के कलेक्टर
पू्र्व आईएएस मोती सिंह का 87 वर्ष की आयु में निधन, वे भोपाल गैस त्रासदी के समय राजधानी भोपाल के कलेक्टर थे. 1995 में वे रिटायर हुए थे. भोपाल के निजी बंसल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. कल भदभदा विश्राम घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
21.11 PM
साय कैबिनेट का फैसला, राजीव नगर आवास योजना का नाम बदलकर अटल बिहारी योजना होगा
CM Sai cabinet CG: साय कैबिनेट का फैसला, राजीव नगर आवास योजना का नाम बदलकर अटल बिहारी योजना होगा. संविदा कर्मचारियों को 30 दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति होगी लागू 1 से अधिक विषय में एक साथ उच्च शिक्षा ले सकेंगे.
19.32 PM
नक्सलियों ने की बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या
Kailash Nag murder: नक्सलियों ने की बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या कर दी है.कैलाश नाग व्यापारी प्रकोष्ठ मंडल के उपाध्यक्ष थे.कोटमेटा इलाके में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है.नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या को दिया आंजाम
19.01 PM
राहुल गांधी को चुनाव आयोग की एडवाइजरी, पीएम मोदी पर टिप्पणी करने में बरतें सावधानी
EC on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को चुनाव आयोग की एडवाइजरी ‘पनौती’ और ‘जेबकतरा’ जैसे शब्दों पर चुनाव आयोग ने जारी की है एडवाइजरी, राहुल गांधी सोच समझ कर बयान दें: चुनाव आयोग
18.22 PM
RGPV भोपाल के कुलपति सुनील कुमार ने दिया इस्तीफा, FD घोटाले में दर्ज हुई थी FIR
RGPV FD Scam: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार बुधवार को इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे. उन्होंने अपनी इस्तीफा गर्वनर को सौंपा है. बता दें FD घोटाले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.
17.30 PM
गुना हवाई पट्टी पर क्रैश हुआ विमान, पायलट सुरक्षित
Guna Plane Crash: गुना में हवाई पट्टी पर विमान क्रैश हुआ है। जानकारी के अनुसार यह फोर सीटर विमान लैंड करते समय रवने पर आगे निकल गया था। फिलहाल बचाव कार्य और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। साथ ही विमान की महिला पायलट सुरक्षित हैं। यह विमान चाइम्स एविएशन अकादमी सागर का बताया जा रहा है। इससे पहले भी यह विमान हादसे का शिकार हुआ था।
17.00 PM
बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार सबसे बड़ा गुनहगार
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की चुनौती पलायन के रूप में बढ़ गई है। जंगलराज में यह पलायन और बढ़ गया। जंगलराज बढ़ाने वालों ने केवल अपने परिवारों की चिंता की और लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता फूलता रहा। आज करीब 13,000 कऱोड़ की योजनाओं की सौगातें बिहार को पीएम मोदी ने दी है।
16.30 PM
धनंजय सिंह को किडनैपिंग केस में 7 साल की सजा
Dhananjay Singh sentenced to 7 years: वर्ष 2020 में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और रंगदारी मामले में जौनपुर की MP-MLA कोर्ट ने बाहुबली धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई है। मंगलवार को उनको इस मामले में दोषी करार दिया गया था। इसके बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। जौनपुर से सांसद रहे धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयार में लगे हुए थे।
15.45 PM
बीजेपी के 7 विधायकों का निलंबन रद्द
Delhi High Court has canceled the suspension: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली विधानसभा से सात भाजपा विधायकों के निलंबन को रद्द कर दिया है। इन विधायकों ने अपने निलंबन को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। इन विधायकों को 15 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल विनय सक्सेना के संबोधन के दौरान हुए उपद्रव को लेकर निलंबित कर दिया गया था। हाईकोर्ट ने विधायकों की याचिका पर 27 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Delhi High Court sets aside the suspension of seven BJP MLAs from Delhi's Legislative Assembly for an indefinite time. They had challenged their suspension before the High Court. These MLAs were suspended on February 16 over a disturbance caused during an address by the LG Vinai… pic.twitter.com/f7wfN7a6jB
— ANI (@ANI) March 6, 2024
15.35 PM
STF ने मेरठ से 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
UP Police Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज मेरठ से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम को आरोपियों के पास 18 फरवरी 2024 को हुए सेकंड शिफ्ट के प्रश्नपत्र के जवाब भी मिले। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से 8 मोबाइल फोन और एक कार भी जब्त की है।
13.30 PM
सुधीर शर्मा को AICC सचिव पद से हटाया
Sudheer Sharma: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से सुधीर शर्मा को AICC सचिव पद से हटा दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से सुधीर शर्मा को AICC सचिव पद से हटा दिया। pic.twitter.com/OXlaAHVAHp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
13.00 PM
कर्नाटक: सरकारी स्कूल के छात्रों को एग्जाम के दौरान खुद लेकर आनी होगी आंसर सीट
12.30 PM
चेट्री चंड्र महोत्सव पर सीएम साय ने सरकारी छुट्टी की घोषणा
CG Chetri Chadra: रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने सिंधी समाज के अभिनंदन समारोह में बड़ी घोषणा की है. सीएम ने चेट्रीचंड्र महोत्सव पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. सीएम साय की इस घोषणा पर सिंधी समाज ने आभार जताया है.
12.00 PM
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क बाघ सफारी पर लगाया बैन
Jim Corbett National Park: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को वन्यजीव संरक्षण की जरूरत के चलते उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ सफारी पर बैन लगा दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण योजना के तहत न्यजीव संरक्षण के लिए उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ सफारी पर बैन लगा रहें है. SC ने कहा राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण योजना संरक्षित इलाकों से परे वन्यजीव संरक्षण की जरूरत को पहचानती है
11.30 AM
महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेककर शबनिम इस्माइल रचा इतिहास
Shabnim Ismail Fastest woman bowler: महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेककर साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी के दौरान बाल को पार किया है। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में ये कारनामा कर अपने नाम इतिहास दर्ज किया है।
11.15 AM
संदेशखाली मामले में ममता सरकार को झटका, SC का तुरंत सुनवाई से इनकार
Sandeshkhali News: संदेशखाली और शेख शाहजहां के मामले पर CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (SC) पहुंची ममता सरकार को कोर्ट से झटका लगा है। ममता सरकार ने तुरंत सुनवाई के लिए अपील की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया है। राज्य सरकार ने अपनी अर्जी में सुप्रीम कोर्ट से कहा कि राज्य उच्च न्यायालय के आदेश पर अंतरिम रोक चाहता है।
10.50 AM
लखनऊ में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग
UP Fire News: लखनऊ में दो मंजिला इमारत में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से 5 लोग जिंदा जल गए हैं। जबकि 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पूरी घटना कस्बा काकोरी की है।
10.40 AM
देश को मिली पहली अंडर वाटर मेट्रो
Under Water Metro: देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है। उन्होंने कोलकाता में इसका उद्घाटन किया। साथ ही इस अवसर पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बंगाल 15400 करोड़ रुपये की सौगात दी। हुगली नदी के नीचे ये मेट्रो संचालित की जा रही है।
10.30 AM
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके
Pithoragarh Earthquake Tremors: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता रही।
9.30 AM
PM मोदी आज स्व-सहायता समूह की महिलाओं से करेंगे संवाद
PM Virtual Dialogue: आज PM मोदी पश्चिम बंगाल से वर्चुल संवाद के तहत करीब 11 करोड़ महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे। ये वो महिलाएं हैं, जो लगातार स्व-सहायता समूहों में काम करती आ रही हैं। मध्यप्रदेश के 870 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण सुना जाएगा।
9.05 AM
हरियाणा के रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ सड़त हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत
Rewari Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ सड़क पर बस और कार की भीषण टक्कर हो गई। भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार की कार के परखच्चे उड़ गए।
7.30 AM
एलॉन मस्क की कंपनी जर्मन फैक्ट्री में काम ठप
Elon Musk Company Halted: फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने पर टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने मेटा को जमकर ट्रोल किया। अब जर्मनी में स्थित टेस्ला की फैक्ट्री पर काम ठप हो गया है। काम रोकने के की वजह कंपनी ने एक हमले को बताया है। कंपनी का दावा है, कि जर्मनी के ब्रैंडेनबर्ग में स्थित उनकी फैक्ट्री में आगजनी के इरादे से हमला किया गया। इसके साथ ही बिजली सप्लाई करने वाली लाइन को भारी नुकसान पहुंचाया गया।
7.25 AM
UP के काकोरी में सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
Lucknow Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के काकोरी इलाके में घर में रखे गैस सिलेंडर के फटने से जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में बच्चे समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
7.15 AM
आज से 5वीं-8वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू
MP Board Exam 2024: आज से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी। आज पहले दिन हिंदी/इंग्लिश का पेपर होगा। परीक्षाएं सुबह 9 से 11:30 बजे तक होंगी। प्रदेशभर में 11986 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों परीक्षाओं में करीब 26 लाख 66 हजार छात्र शामिल होंगे। सरकारी स्कूल के 1 लाख 14956 और निजी स्कूल के 25 लाख 51818 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। छात्र बिना रजिस्ट्रेशन के भी परीक्षा दे सकेंगे।
7.10 AM
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे किसानों आज करेंगे दिल्ली कूच
Farmers Protest: किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर फिर से दिल्ली कूच करेंगे। देशभर के किसानों से दिल्ली पहुंचने की अपील की गई है।
7.05 AM
PM मोदी का पश्चिम बंगाल का दौरा आज
PM Modi: आज प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। 15,400 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।