
Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए शुक्रवार 19 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
MP में स्कूलों के बाद अब यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में भी छुट्टी हुई घोषित
भोपाल।MP Schools Holiday: MP में स्कूलों के बाद अब यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।उच्च शिक्षा विभाग ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में 22 जनवरी सोमवार को प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पूर्ण दिवस का अवकाश घोषित किया है।
मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में 22 जनवरी की छुट्टी घोषित, आदेश जारी
भोपाल। MP Schools Holiday: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
आदेश की कॉपी -
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-19-at-7.41.38-PM-375x559.jpeg)
6.14 PM
इंदौर बेलेश्वर बावड़ी हादसे पर HC का फैसला, मजिस्ट्रेट जांच देरी से पेश करने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इंदौर। Indore Beleshwar Mandir Bawadi Case: रामनवमी पर हुए बेलेश्वर महादेव मंदिर बावड़ी हादसे की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने मजिस्ट्रेट जांच देरी से पेश करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बता दें इस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौतों हो गई थी। जिसकी मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सेवाराम गलानी , जल विभाग अधिकारी योगेश जोशी और मुरली सबनानी को दोषी माना गया था।
5.16 PM
छत्तीसगढ़ में दो IAS अफसरों का तबादला, नीलेश कुमार महादेव बने अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
रायपुर। CG IAS Transfer News: छत्तीसगढ़ में दो IAS अफसरों का तबादला किया गया। साय सरकार ने IAS नीलेश कुमार महादेव को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ पीएस ध्रुव, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-19-at-5.21.51-PM-467x559.jpeg)
4.30 PM
MPPSC 2019-2020 के चयनित उम्मीदवारों को 25 जनवरी को सीएम मोहन देंगे नियुक्ति पत्र
भोपाल। MPPSC 2019-2020 Batch: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2020 के सभी चयनित उम्मीदवारों को सीएम मोहन यादव 25 जनवरी को नियुक्ति पत्र देंगे।
बता दें कि, नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिये सभी संबंधित विभाग चयनित उम्मीदवार से दस्तावेजों के सत्यापन, मेडिकल जांच एवं अन्य सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करा रहे हैं। जिन उम्मीदवारों को अभी तक सूचना नहीं मिली है, उन्हें तुरंत ही संबंधित विभाग से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
3.00 PM
मुरैना में कांग्रेस को बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक राकेश मावई बीजेपी में शामिल
Rakesh Mavai Joined BJP MP News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। मुरैना से पूर्व कांग्रेस विधायक राकेश मावई बीजेपी (Rakesh Mavai) में शामिल हो गए हैं। विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज मावई ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। मावई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर भी रहे चुके हैं। उपचुनाव में पहली बार कांग्रेस की टिकट पर मुरैना से चुनाव लड़ा था और जीत भी गए। बावजूद इसके 2023 में इनका टिकट कट गया। तभी से ये नाराज चल रहे थे। राकेश मावई सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। इनके अलावा पूर्व जनपद अध्यक्ष शिवपुरी परम सिंह रावत भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Rakesh-Mavai-mp-419x559.jpg)
3.00 PM
कांग्रेस ने भीतरघात करने वाले 79 नेताओं को जारी किया कारण बताओ नोटिस
MP Congress News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले नेताओं पर कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस की अनुशासन समिति ने शुक्रवार को 79 नेताओं को शोकास नोटिस जारी कर दिया है। इन्हें 10 दिनों के अंदर समिति के सामने जवाब देना होगा। जवाब नहीं मिलने या जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर समिति इन नेताओं को निष्कासित भी कर सकती है। बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रत्याशियों ने पार्टी के ही कई नेताओं पर आरोप लगाए थे। पीसीसी में हुई बैठक में भी कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा था कि कांग्रेस को कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने हराया है। इधर अनुशासन समिति के सदस्य सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 150 से अधिक शिकायतें आई थी। इनमें से 79 शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये गए हैं।
2.45 PM
एमपी क्राइम ब्रांच ने जब्त की 12. 50 लाख रुपए की 36.18 किलो चरस
MP Crime News: एमपी में क्राइम ब्रांच ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये की 36.18 किलो चरस जब्त की है. इसमें बिहार के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार नेपाल से तस्करी होकर ये लाई जा रही थी. इसके पहले भी क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा नेपाल से लाई गई कुल 23 किलो चरस कीमती लगभग 7.60 करोड़ पकड़ी गई।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1748273975963103549
2.00 PM
PM आवास योजना कार्यक्रम में भावुक हुए मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (19 जनवरी) को महाराष्ट्र के सोलापुर में अटल अभियान (अमृत 2.0) के तहत 1201 करोड़ रुपए की 7 परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लोगों को घर की चाबी भी सौंपी।
मोदी के 38 मिनट की स्पीच की 3 बातें
हमारी नीयत साफ, नीति गरीबों को सशक्त करने की
गारंटी दी थी कि घरों की चाबी देने भी खुद आऊंगा
आज जिन्हें घर मिला वे भी 22 जनवरी को दीप जलाएंगे
11.20 AM
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भोपाल में आवारा कुत्तों की धरपकड़ का मामला, पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने दायर की याचिका
Bhopal Street Dog News: भोपाल में आवारा कुत्तों की धरपकड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट (SC) पहुंच गया है. इस मामले में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था (People's for Animals) ने याचिका दायर की है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने मेयर मेयर मालती राय (Bhopal Mayer Malti Rai) और ADC रणवीर सिंह से जबाव मांगा है. आपको बता दें कुत्तों और पशु प्रमियों पर हो रही बर्बरता के खिलाफ NGO ने याचिका लगाई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने निगम अफसर और मेयर को पत्र लिखा है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1748226869277684071
11.00 AM
सिवनी में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, प्रधान आरक्षक की मौत
Seoni News: सिवनी में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें एक प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की मौत हो गई. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है। गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है। दरअसल डूंडा सिवनी पुलिस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों को पकड़ने गई थी. घटना बम्होडी गांव के पास की है. फायरिंग में एक प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई .
10.45 AM
5 लाख लड्डुओं का ट्रक अयोध्या के लिए रवाना, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
उज्जैन से अयोध्या के लिए जाने वाले लड्डू आज भोपाल पहुँचे. आज सुबह 10.45 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव 5 ट्रक में 5 लाख लड्डू भोपाल से अयोध्या के लिए मानस भवन श्यामला हिल्स से रवाना हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
10.15 AM
डॉक्टर्स को बताना होगा एंटी बायोटिक दवा लिखने का कारण, स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश
Antibiotics New Guideline: देश में एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग को देखते हुए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस ने भारत के सभी फार्मासिस्ट एसोसिएशन्स को आदेश जारी कर दिए हैं। इसे लेकर लिए गए लेटर में बताया गया हैं लेटर में फार्मासिस्ट्स से अपील की है, कि वे डॉक्टर्स के प्रिस्क्रिप्शन के बिना एंटीबायोटिक की दवा न दें। एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग को बढ़ता देखते हुए ये फैसला लिया गया है। लेटर में लिखा है, कि वे एंटीमाइक्रोबायल्स दवाओं को अधिक बढ़ावा न दें। साथ ही आदेशों को प्रभावी रूप सुनिश्चित करें। अगर डॉक्टर्स मरीजों को एंटीमाइक्रोबायल्स लेने की सलाह देते हैं, तो उन्हें इसका कारण बताना होगा।
09.45 AM
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ में भी आधे दिन का अवकाश घोषित
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते एमपी के बाद आज छत्तीसगढ़ में भी सीएम विष्णु देव साय ने आधे दिन के अवकाश का ऐलान कर दिया है। 22 जनवरी को सरकारी संस्थानों में हाफ.डे रहेगा। यानि यहां दोपहर 2ः 30 बजे तक रहेगा।
9.40 AM
CM योगी आदित्य नाथ को जान से मरने की धमकी
खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। इसे लेकर पन्नू ने एक ऑडियो मैसेज भेजा है। इसमें वो कह रहा है कि पुलिस ने अयोध्या में खालिस्तान समर्थक 2 युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके खिलाफ झूठा केस बनाया जा रहा है।
9.35 AM
कोचिंग इंस्टीट्यूट्स 16 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स के एडमिशन पर बैन
स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बढ़ते मामलों, क्लासेज में आग की घटनाओं और कोचिंग सेंटर्स में सुविधाओं की कमी को देखते शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार कोचिंग इंस्टीट्यूट्स 16 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं ले सकेंगे। अगर स्टूडेंट बीच में ही कोर्स छोड़ता है तो 10 दिन के अंदर बची हुई फीस वापस करनी होगी। गाइडलाइंस का पालन न करने पर कोचिंग सेंटर्स पर 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। ज्यादा फीस वसूलने पर रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया जा सकता है।
गाइडलाइंस के पीछे की वजह:
स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बढ़ते मामलों, क्लासेज में आग की घटनाओं और कोचिंग सेंटर्स में सुविधाओं की कमी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ये गाइडलाइंस जारी की हैं। ये गाइडलाइंस 12वीं के बाद JEE, NEET, CLAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग सेंटर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।
9.30 AM
बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी ने अकाउंट होल्डर के खाते से उड़ाए 1 करोड़ 33 रुपए, ऐसे हुआ खुलासा
CG BOI Fraud News: राजनांदगांव के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पद पस्थ्य कर्मचारी ने बैंक के करीब 15 खाता धारकों के अकाउंड से करोड़ों रुपए उड़ा लिए हैं. बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ASP के अनुसार आरोपी ने बैंक के कई अकाउंट होल्डर के खाते के मोबाइल नंबर की जगह खुद का मोबाइल नंबर डालकर 2 करोड़ 32 लाख रुपए निकाल लिए हैं. उसमें से 99 लाख रुपए कुछ खाता धारकों के अकाउंट में जमा कर दिए. जबकि 1 करोड़ 33 लाख रुपए शेयर मार्केट में घाटा होने की वजह से नहीं जमा कर पाए. मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसने कुछ खातों में रुपए डाले. जब इसकी जाँच हुई तो सारा मामला सामने आया. बैंक मैनेजर की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
9.15 AM
दिल्ली के पीतमपुरा की इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों की झुलस कर मौत
दिल्ली के पीतमपुरा की इमारत में भीषण आग लगी. जिस हादसे में 7 लोग झुलस गए हैं. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
https://twitter.com/ani_digital/status/1748084807282639089
9.00 AM
महाकाल से आए लड्डू आज भेजे जाएंगे अयोध्या, सीएम मोहन यादव करेंगे रवाना
उज्जैन से अयोध्या के लिए जाने वाले लड्डू आज भोपाल पहुँच गए हैं. इन्हें आज सुबह 10 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव रवाना ट्रक करेंगे. आपको बता दें 5 ट्रक में 5 लाख लड्डू भोपाल से अयोध्या जाएंगे. इनकी रवानगी मानस भवन श्यामला हिल्स से रवाना होगी.
8.00 AM
राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला
Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं. गर्भगृह से रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है. आपको बता दें अरुण योगीराज की बनाई गई प्रतिमा को 22 जनवरी को मंदिर में विराजमान किया जाएगा.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1748065151125983374
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us