मंडीदीप में खुलेआम सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन कर बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में डाला जा रहा है और सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिक तक आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहें हैं। जबकि बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए नियम कायदे तए हैं, हैरत की बात यह है कि नियमों की पालन कराने वाले पीसीबी अधिकारियों को ही इस गंभीर समस्या की परवाह नहीं है। ब्लाक में सरकारी अस्पताल के साथ साथ 100 से अधिक प्राइवेट क्लीनिक हैं। जिनसे हर रोज लगभग 100 किलो बायोमेडिकल वेस्ट निकलता है, लेकिन कहीं भी इसे डिस्पोजल करने की व्यवस्था नही है। लिहाजा इसे सफाई कर्मियों द्वारा अस्पताल के पीछे खुले में ही डाला जा रहा है।