सब्जी में अगर धनिया और अजवाइन का तड़का ना लगे तो खाना फीका-फीका सा लगता है। लेकिन क्या आपको पता है जो सूखा धनिया और अजवाइन स्वाद के लिए आप इस्तेमाल करते हैं मिलावटखोरों ने उसे भी नहीं बख्शा। घटिया क्वालिटी के धनिया-अजवाइन को अच्छी क्वालिटी का दिखाने के लिए उसमे सल्फर की मिलावट की जा रही है। नीमच में खाद्य विभाग ने इसका भंडाफोड़ किया है। मौके से कई क्विंटल मिलावटी धनिया और अजवाइन बरामद हुआ है। डॉक्टर्स के मुताबिक ये मिलावट स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं खड़ी कर सकती है। इससे किडनी-लीवर को तो नुकसान होता ही है लेकिन इससे इंसान को कैंसर भी हो सकता है।