Top Encounter Specialist : पुलिस, पुलिस शब्द का नाम सुनकर अच्छे-अच्छे लोगों को सांप सूंघ जाता है। पुलिस समाज तथा देश की रक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर वह काम करती है जो देशहित में होता है। पुलिस अपराधियों को उनकी गलती पर सजा देती है तो कई बार पुलिस को अपराधियों का एनकाउंटर (Top Encounter Specialist) भी करना पड़ता है। हमारे देश में ऐसे कई ऐसे पुलिस अधिकारी है जो एनकाउंअर स्पेशलिस्ट (Top Encounter Specialist) के नाम से मशहूर है। जिन्होने समय-समय पर खूंखार अपराधियों का एनकाउंटर (Top Encounter Specialist) करके लोगों को सुरक्षा दी है। आज हम भारत के कुछ जाबांज टॉप एनकाउंटर स्पेशिस्ट (Top Encounter Specialist) के बारे में बताने जा रहे है।
आईपीएस अमिताभ यश
आईपीएस अमिताभ यश उत्तर प्रदेश एसटीएफ में पुलिस महानिरीक्षक रह चुके है उनके नाम अब तक 36 एनकाउंटर (Top Encounter Specialist) दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह जिस जिले में जाते है वहां अपराधियों या तो जिला छोड़ देते है या फिर वापस जेल चले जाते हैं
आईपीएस राजबीर सिंह
आईपीएस राजबीर सिंह दिल्ली पुलिस के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी है। राजबीर सिंह के नाम 50 एनकाउंटर्स (Top Encounter Specialist) दर्ज हैं। साल 2008 में गुडगांव में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजबीर के बेटे रोहित यादव भी आईपीएस अधिकारी हैं।
आईपीएस राजेश कुमार पांडेय
आईपीएस राजेश कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश में बरेली रेंज के डीआईजी रह चुके है। आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय के नाम 50 एनकाउंटर्स (Top Encounter Specialist) दर्ज हैं। वह अलीगढ़ के एसएसपी भी रह चुके हैं। प्रयागराज के रहने वाले राजेश कुमार पांडेय को अब तक चार वीरता पुरस्कार मिल चुके है।
आईपीएस अनंत देव
आईपीएस अनंत देव कानपुर के एसएसपी रह चुके है वह फैजाबाद के भी एसएसपी रह चुके हैं। उनके नाम पर 60 एनकाउंटर (Top Encounter Specialist) दर्ज हैं। उन्होंने अधिक्तर एनकाउंटर चंबल क्षेत्र में किए है। उन्होंने चंबल के खूंखार अपराधी ददुआ का एनकाउंटर किया था।
इंस्पेक्टर विजय सालस्कर
इंस्पेक्टर विजय सालस्कर विजय सालस्कर 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उन्होंने पुलिस में सेवा के दौरान 83 एनकाउंटर (Top Encounter Specialist) किए। विजय सालस्कर के नाम से कई अपराधियों को पसीना आ जाता था।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट्स प्रफुल भोसले
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट्स (Top Encounter Specialist) प्रफुल भोसले का नाम देश में नामी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट्स में आता है। छोटा शकील के साथ एनकाउंटर को लेकर इनका नाम हुआ था। भोसले के नाम 84 एनकाउंटर (Top Encounter Specialist) दर्ज है।
दया नायक
देश में जब भी कोई एनकाउंटर होता था तो लोगों की जुंबा पर दया नायक का नाम जरूर आता था। दया नायक मुंबई पुलिस के सबसे मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे हैं नाना पाटेकर की फिल्म अब तक छप्पन इन्हीं के जीवन पर आधारित थी। 1995 में मुंबई पुलिस ज्वॉइन करने के तीन-चार सालों के अंदर ही दया नायक को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का नाम मिल गया था। वह अबतक 80 एनकाउंटर (Top Encounter Specialist) कर चुके हैं।
प्रदीप शर्मा
अपराधियों की मौत का दूसरा नाम प्रदीप शर्मा माना जाता है। जब 1990 के दशक में मुंबई में गैंगवॉर अपनी चरम पर था, तब प्रदीप शर्मा ने 104 एनकाउंटर (Top Encounter Specialist) किए थे। 2010 में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। दोबारा पुलिस सेवा ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनाया। कुछ समय पहले वे पुलिस सेवा से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो गए थे।