TOP 10 Fresh Pairs of Bollywood 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, देखिए ये पूरी लिस्ट

अब तक रिलीज फिल्मों ने नई जोड़ियां सामने आने के बाद आपको आने वाली फिल्मों में नई जोड़ियां दिखाई देने वाली है।

TOP 10 Fresh Pairs of Bollywood 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, देखिए ये पूरी लिस्ट

TOP 10 Fresh Pairs of Bollywood 2023: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अब तक रिलीज फिल्मों ने नई जोड़ियां सामने आने के बाद आपको आने वाली फिल्मों में नई जोड़ियां दिखाई देने वाली है। ऐसे में कई जोड़ियां दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है तो वहीं कई जोड़ियां फिल्मों के साथ ही फ्लॉप हो रही है आइए जानते है इन 10 अपकमिंग फ्रेश जोड़ियों के बारे में।

ये रही टॉप 10 बॉलीवुड की फ्रेश जोड़ियां

दिशा पाटनी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Disha Patani)

 इस लिस्ट में पहला नाम दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का आता है जो पहली बार किसी में फिल्म में काम करने वाले हैं। बता दें दोनों को एक साछ 'योद्धा' में नजर आएंगे। अभी हाल ही में फिल्म 'योद्धा' के सेट से दोनों की तस्वीर भी सामने आई थी।

Disha Patani shares a fond moment with co-star Sidharth Malhotra from the  sets of 'Yodha' as she wraps shooting | Hindi Movie News - Times of India

रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना (Ranbir Kapoor-Rashmika Mandanna)

इस लिस्ट में दूसरी जोड़ी साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की है जिन्हें अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में एक साथ देख सकेगे। बता दें कि रश्मिका मंदाना ने फिल्म के सेट से कुछ दिनों पहले तस्वीर शेयर की थी।

Image

अजय देवगन-प्रियामणी (Ajay Devgn-Priyamani)

 यहां तीसरी जोड़ी के तौर पर एक्ट्रेस प्रियामणी और अजय देवगन की जोड़ी है जो फिल्म 'मैदान' में नजर आने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दें ये फिल्म फुटबॉल की थीम पर बन रही है। अभी हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था।

Priyamani calls Maidaan co-star Ajay Devgn fine actor with intense eyes -  India Today

शाहरुख खान-तापसी पन्नू (Shah Rukh Khan-Taapsee Pannu)

 शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी को हम अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में एक साथ देख सकेगे। जिसमें दोनों की जोड़ी फिल्म को लीड करेंगी वहीं पर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के मार्गदर्शन में बनी है।

Image

वरुण धवन-जाह्नवी कपूर (Varun Dhawan-Janhvi Kapoor)

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी पहली बार फिल्म 'बवाल' में साथ नजर आने वाली हैं। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

EXCLUSIVE: Varun Dhawan and Janhvi Kapoor's Bawaal to be the first Indian  Film to premiere at Eiffel Tower | PINKVILLA

आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे (Ayushmann Khurrana-Ananya Pandey)

अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' में साथ नजर आने वाले हैं। बता दें, 7 जुलाई 2023 को अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है जो एकदम फ्रेश जोड़ी में से एक है।

Fresh on-screen jodis to watch out for in 2023: Ayushmann-Ananya,  Ranbir-Rashmika, and more!

प्रभास-श्रुति हासन (Prabhas-Shruti Haasan)

साउथ एक्टर प्रभास 'आदिपुरुष' के बाद फिल्म 'सालार' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन नजर आएंगी। ये इन दोनों की साथ में की गई पहली फिल्म होगी।

Shruti Haasan: Prabhas is warm, genuinely down-to-earth | Tamil Movie News  - Times of India

आदित्य रॉय कपूर- सारा अली खान (Aditya Roy Kapoor-Sara Ali khan)

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की नई जोड़ी आपको देखने के लिए मिलने वाली है जहां पर अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन डिनो' में दिखाई देगी। इस फिल्म में दोनों पहली बार साथ काम करते दिखाई देंगे।

Sara Ali Khan starts Prepping for Aditya Roy Kapur Starrer Metro In dino

शाहरुख खान-नयनतारा (Shahrukh khan-Nayanthara)

फिल्म 'जवान' में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और शाहरुख खान में साथ में काम करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। जिसका प्रिव्यू हाल ही ें सामने आ चुका है । इसके ट्रेलर को लेकर भी अपडेट सामने आया है।

Nayanthara's FEES to work with Shah Rukh Khan is...

पढ़ें ये खबर भी-

Flipkart Offer On POCO M5: पोको के इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा 7 हजार रुपये का डिस्काउंट, जानें फीचर्स  

Seoni News: सिवनी के कलाकार ने नारियल की जड़ से बनाई, भोले बाबा की आकर्षक प्रतिमा

Thalapathy Vijay Political Debut: अब फिल्मों मे नहीं नजर आएगें सुपरस्टार विजय, कर दिया ये बड़ा एलान

PM Modi Visit: PM मोदी कल फ्रांस दौरे पर होंगे रवाना, जानें क्यों खास रहने वाला है यह दौरा

Oh My God 2: आखिर क्यों परेश रावल ओएमजी के सीक्वल से रहे बाहर, कारण जानकर चौंक जाएगें आप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article