Crime News: दुकानदार से ली कोल्डड्रिंक, पैसे मांगने पर चढ़ा दिमाग का पारा, धनाधन चलाईं गोलियां...

Crime News: दुकानदार से ली कोल्डड्रिंक, पैसे मांगने पर चढ़ा दिमाग का पारा, धनाधन चलाईं गोलियां... Took cold drink from the shopkeeper, the mercury of the mind rose on asking for money, money fired bullets...

Crime News: दुकानदार से ली कोल्डड्रिंक, पैसे मांगने पर चढ़ा दिमाग का पारा, धनाधन चलाईं गोलियां...

ग्वालियर। ग्वालियर में सोमवार को एक मामूली बात पर दो लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने सड़क पर जमकर हवाई फायरिंग कर दी। विवाद की वजह मात्र इतनी है कि दबंगों ने दुकानदार से कोल्डड्रिंक्स लेकर पी ली। जब दुकानदार ने दोनों से पैसे मांगे तो विवाद हो गया। आरोपी युवकों ने दुकानदार से कहा कि इतनी गर्मी पड़ रही है और तुम्हें पहले पैसे चाहिए। इतना कहते ही दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। आरोपियों ने यहां हवाई फायरिंग कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी यहां से फरार हो गए।

बरेठा टोल का मामला
मामला ग्वालियर के महाराजपुरा में बरैठा टोल के पास का है। यहां योगेश शर्मा नाम के व्यापारी की हाइवे पर किराना और प्रोवीजन्स की दुकान है। सोमवार शाम को यहां शर्मा ने अपनी दुकान खोल रखी थी। इसी दौरान इलाके के बदमाश विष्णु और लोके गुर्जर दुकान पर पहुंचे। दोनों ने दुकान से कोल्डड्रिंग्स ली और पीने लगे। जब शर्मा ने पैसे मांगे तो दोनों उखड़ गए। दुकानदार और बदमाशों के बीच जमकर विवाद हो गया। इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की। इतना ही दोनों आरोपियों ने फायरिंग भी कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी फरार होग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article