Advertisment

Toll Tax Closed: सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,बंद हो जाएंगे देश के सारे टोल टैक्स !

Toll Tax Closed : सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,बंद हो जाएंगे देश के सारे टोल टैक्स ! Toll Tax: Government has taken a big decision, all the toll taxes in the country will stop! SM

author-image
Bansal News
Toll Tax Closed: सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,बंद हो जाएंगे देश के सारे टोल टैक्स !

Toll Plate Rule: पिछले कई सालो में जहां सरकार हाईवे और एक्सप्रेस वे का लगातार निर्माण कर रही है जिससे की सफर को आसान बनाया जा सकें। लेकिन इन बेहतरीन रास्तों के उपयोग के लिए टोल टैक्स देना होता है। जिस तरह से सड़क की हालत सुधरी है उसी तरह से सरकार ने भी लगतार इन सड़क पर चलने वाले यात्रियों के लिए टोल टैक्स में इजाफा करती ही रही है। पहले टोल को मैनुअल तरीके लिया जाता था इस तरीके से काफी टाइम और लोगों का बहुत अधिक फ्यूल लगता था। इस परेशानी से बचने के लिए टोल कलेक्शन के लिए फास्टैग की सर्विस लाई गई थी लेकिन ये भी ज्यादा कारगर सिद्ध नहीं हुई। लेकिन सररकार के अनुसार फास्टैग के जरिए टोल कलेक्शन में ज़रूर वृद्धि हुई है।

Advertisment

अब सरकार इन सभी समस्याओं को देखते हुए नई व्यवस्था लाने जा रही है। अब फास्टैग के बाद ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) सिस्टम लाने जा रही है। ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) सिस्टम के अलावा जीपीएस सिस्टम भी लागू करने पर विचार कर रहा है। आने वाले समय में इन्हीं सिस्टम के जरिए टोल टैक्स देना होगा।

इस तरह से करेगा ये काम

कुछ देने पहले सरकार ने हाईवे पर सफर के दौरान गाड़ी में फास्टैग लगाने की बात कहीं थी। इसके जरिये वाहन की नंबर प्लेट के जरिए FASTag से पैसे काट लिए जाते हैं।

नितिन गडकरी ने राज्यसभा में कहा था कि सरकार अब जिस तरह के टोल कलेक्शन के दो विकल्प तलाश रही है- सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम जहां एक कार में जीपीएस होगा और टोल सीधे कार मालिक के बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा और दूसरा विकल्प नंबर प्लेट के जरिए सीधे टोल टैक्स का भुगतान हो जाएगा।

Advertisment

अभी ये नई तकनीक शुरूआती दौर में ही है फ़िलहाल अभी ये स्पष्ट नहीं है कि टोल भुगतान के लिए पुरानी नंबर प्लेटी से ही भुगतान हो जाएगा या इसके लिए नई प्लेट लगाई जाएगी ।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें