Advertisment

हाइवे पर नहीं दिखेंगे Toll Plaza? इस साल सरकार ला रही है एक नया सिस्टम

हाइवे पर नहीं दिखेंगे Toll Plaza? इस साल सरकार ला रही है एक नया सिस्टम Toll Plaza will not be visible on the highway? This year the government is bringing a new system sm

author-image
Bansal News
हाइवे पर नहीं दिखेंगे Toll Plaza? इस साल सरकार ला रही है एक नया सिस्टम

Toll Plazas Closed: वह दौर तो आपको याद ही होगा जब टोल प्लाज़ा पर लंबी कतारें लगी रहती थी। उसके बाद टोल प्लाज़ा पर फास्टैग लगाए गए इनके आने के बाद काफी सुधारा टोल प्लाज़ा पर हुआ लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि सरकार देश में मौजूदा राजमार्ग टोल प्लाजा को बदलने के लिए अगले छह महीने में जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन को कलेक्ट करने वाली नई तकनीक को पेश करने वाली है। जिसके बाद टोल प्लाज़ा की जरुरत ख़त्म हो जाएगी।

Advertisment

इसके पीछे का कारण भी बताया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बताया कि इस कदम को उठाने के पीछे टोल प्लाज़ा पर लगने वाले ट्रैफिक को कम करना है। वाहन चालक को टोल पर लगाने वाले जाम से निजात मिलेगा। इस GPS सिस्टम के आने के बाद वाहन चालकों जितनी दूरी तय करेगा , उसी हिसाब से उनका टोल कटेगा। इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि NHAI का टोल राजस्व अभी 40,000 करोड़ रुपये है और यह आने वाले 2 से 3 साल में 1.40 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है।

अब और एडवांस होगा टोल सिस्टम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (The ministry of road transport and highways) नितिन गडकरी ने बताया कि टोल प्लाजा को और एडवांस करने के लिए सरकार देश में जीपीएस आधारित टोल प्रणाली सहित नई तकनीकों पर विचार कर रही है... और इस तकनीक को अगले छह महीने में लाया जाएगा। अब देखना होगा की कब तक इस नई प्रणाली से टोल टैक्स कटने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें