Tokyo Olympics: ओलंपिक शुरु होने से एक हफ्ते पहले जापान में एक एथलीट निकला कोरोना पॉजिटिव

Tokyo Olympics: ओलंपिक शुरु होने से एक हफ्ते पहले जापान में एक एथलीट निकला कोरोना पॉजिटिव, Tokyo Olympics an athlete in Japan turned out to be Corona positive

Tokyo Olympics: ओलंपिक शुरु होने से एक हफ्ते पहले जापान में एक एथलीट निकला कोरोना पॉजिटिव

तोक्यो। ( एपी ) तोक्यो में ओलंपिक शुरू होने से आठ दिन पहले नये कोरोना वायरस संक्रमण के 1308 मामले मिले हैं जो छह महीने में सबसे ज्यादा हैं । इससे ओलंपिक के दौरान अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढने की आशंका है । तोक्यो में आपातकाल का चौथा दौर लागू है जो सोमवार से शुरू हुआ । ओलंपिक के दौरान रेस्त्रां और बार जल्दी बंद होंगे और अल्कोहल नहीं परोसी जायेगी । गुरूवार को मिले मामले 21 जनवरी को मिले 1485 मामलों के बाद से सर्वाधिक हैं। जापान में जून से रोजाना मामलों की संख्या बढ रही है और विशेषज्ञों का मानना है कि ओलंपिक के दौरान यह संख्या हजारों में पहुंच जायेगी । जापान में अब तक 828000 मामले आ चुके हैं और 15000 मौतें हो चुकी हैं ।

1 जुलाई से जापान में अभी तक 8000 लोग पहुंच चुके हैं। हालांकि इसमें से कोरोना के कुछ मामले ही सामने आए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक टोक्यो 2020 के आयोजकों ने बताया कि 13 और 14 जुलाई को कराए गए कोरोना के टेस्ट में  एक एथलीट, कई ठेकेदारों और एक खेल कर्मचारी सहित छह लोग पॉजिटिव निकले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article