Tokyo Olympic 2020: ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों ने बढ़ाई तिरंगे की शान, सिंधू और मीराबाई के बाद इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीदें

Tokyo Olympic 2020: ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों ने बढ़ाई तिरंगे की शान, सिंधू और मीराबाई के बाद इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीदें Tokyo Olympics 2020: Women players increase the glory of the tricolor in the Olympics, medal hopes from these players after Sindhu and Mirabai

Tokyo Olympic 2020: ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों ने बढ़ाई तिरंगे की शान, सिंधू और मीराबाई के बाद इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीदें

नई दिल्ली। जापान में चल रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) खेलों में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा लगातार बरकरार है। मीराबाई चानू और पीवी सिंधू के पदक जीतने के बाद महिला हॉकी टीम ने भी देश की आंखों में चमक बिखेर दी है। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने रविवार को इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल (Women Hockey Team Entered In Semifinal) में जगह पक्की कर ली है। महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़े मुकाबले में 1-0 से मात देकर इतिहास कायम किया है। ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार है जब महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय हॉकी टीम की जीत पर युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को बधाई दी है।

सिंधू और मीराबाई ने बढ़ाई तिरंगे की शान...
भारत की स्टार बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने ओलंपिक के 10वें दिन ब्रॉन्ज मेडल (PV Sindhu won Bronze Madel) जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत को रविवार को सिंधू ने दूसरा मेडल दिलाया है। सिंधू ने चीन की बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद सिंधू ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधू की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पीवी सिंधु की ओर से शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वे भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं।" वहीं भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू ने भी शानदार शुरुआत दिलाई थी। मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारोत्तलन में भारत को रजत (Mirabai Chanu Won Silver Madel) पदक दिलाया था। चानू ने ओलिंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का सूखा मिटा दिया है। ,साथ ही चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।

इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद...
ओलंपिक में अब तक केवल महिला खिलाड़ियों ने ही पदक जीते हैं। भारत की बेटियां (India's Daughters) तिरंगे की शान को थाम हुए हैं। मीराबाई चानू और पीवी सिंधू के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम से भी पदक की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। साथ ही कुछ महिला खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलों में भारत के लिए उम्मीदें लिए हुए हैं। चक्का फेंक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी कमलप्रीत कौर से पदक की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि भारत की स्टार धावक दुति चंद (Racer Duti Chand) खेलों से बाहर हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article