Advertisment

Tokyo Olympics 2020: कुश्ती में रवि दहिया ने दर्ज की एकतरफा जीत, भारत के लिए पदक की जगी उम्मीदें

Tokyo Olympics 2020: कुश्ती में रवि दहिया ने दर्ज की एकतरफा जीत, भारत के लिए पदक की जगी उम्मीदें Tokyo Olympics 2020: Ravi Dahiya registers unilateral victory in wrestling, medal hopes for India

author-image
Bansal News
Tokyo Olympics 2020: कुश्ती में रवि दहिया ने दर्ज की एकतरफा जीत, भारत के लिए पदक की जगी उम्मीदें

टोक्यो। रवि दहिया ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे पहलवान बन गए जिन्होंने 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को हराया । चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय 2-9 से पीछे था लेकिन दहिया ने वापसी करते हुए अपने विरोधी के दोनों पैरों पर हमला किया और उसके गिरने से जीतने में कामयाब रहे । इससे पहले सुशील कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाकर रजत पदक जीता था।

Advertisment

दहिया ने इससे पहले दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते थे। के डी जाधव भारत को कुश्ती में पदक दिलाने वाले पहले पहलवान थे जिन्होंने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था । उसके बाद सुशील ने बीजिंग में कांस्य और लंदन में रजत पदक हासिल किया । सुशील ओलंपिक में दो व्यक्तिगत स्पर्धा के पदक जीतने वाले अकेले भारतीय थे लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने कांस्य जीतकर बराबरी की। लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक जीता था । वहीं साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक हासिल किया था। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में पदक अपने नाम किए हैं।

भारत के नाम इतने मैडल
भारत की स्टार बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने ओलंपिक के 10वें दिन ब्रॉन्ज मेडल (PV Sindhu won Bronze Madel) जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत को सिंधू ने दूसरा मेडल दिलाया है। सिंधू ने चीन की बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद सिंधू ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधू की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर बधाई दी है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पीवी सिंधु की ओर से शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वे भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं।” वहीं भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू ने भी शानदार शुरुआत दिलाई थी। मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारोत्तलन में भारत को रजत (Mirabai Chanu Won Silver Madel) पदक दिलाया था। चानू ने ओलिंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का सूखा मिटा दिया है। ,साथ ही चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। अब रवि दहिया से भी पदक की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

Advertisment
hindi news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश समाचार sports news tokyo olympics tokyo 2020 tokyo olympics 2020 टोक्यो ओलंपिक 2020 #NeerajChopra #TokyoOlympics javelin throw final Neeraj chopra #Cheer4India #GoForGold #Cheer4India #GoForGold #Cheer4India #PrideOfIndia Flag of India #Athletics #GoForGold #Cheer4India #Javelin #TokyoOlympics2020 Deepak Punia Quarter Final ravi dahiya win Wrestling अंशु मलिक कुश्ती क्वॉर्टर फाइनल जीत दीपक पुनिया रवि दहिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें